#Gurugram #ScrapTrader #Murder
Gurugram में Miscreant ने Scrap Trader Sumit Chauhan का Murder कर दिया। वारदात उस वक्त हुई, जब वह बुलेट बाइक पर ऑफिस से घर के लिए निकला था। बदमाशों ने उस पर 6 से ज्यादा shot died जिसमें से 5 गोलियां लगने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।